Safemoon V1 को V2 में Migrate कैसे करे?

आज के इस लेख में हम बात करने जा रहें हैं की Safemoon V1 को V2 में Migrate कैसे करे। 

Safemoon एक पॉपुलर meme token है जिसने हाल ही में अपना upgraded version launch किया है – Safemoon V2। यह BEP-20 Binance smart chain पर काम करता है जिसका मकसद transaction, security और accessibility के जरिये अपने contracts में सुधार करना है। एक और कारण है की Safemoon अपने आप को meme coin की category से बहार करना चाहता है। इसलिए, यह एक 1000:1 consolidation formula लांच कर चूका है जिससे यह अपनी circulating supply को काम कर पायेगा। नए consolidation formula का मतलब है की अब अगर आपके पास 1000 safemoon tokens है तो वह बस एक safemoon में बदल जायेगा। 

Circulating supply काम करने से यह फायदा होगा की इससे नए investors इस कॉइन में interested होंगे दूसरा, हमे इसके price में भी जल्दी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और तीसरा यह की भविष्य में इसकी बड़े exchnages पर listing भी देखने को मिल सकती है। आईये अब देखते है की कैसे आप Safemoon V1 को V2 में Migrate कर सकते है। 

Safemoon V1 को V2 में Migrate कैसे करे?

Safemoon V1 को V2 में migrate करने के लिए आपके पास तीन options है – Safemoon wallet, Trust wallet और एक्सचैंजेस

Safemoon wallet पर Safemoon V1 को V2 में Migrate कैसे करें 

Step 1. सबसे पहले Safemoon का latest version download करें 

Step 2. अब अपने wallet पर login करने के बाद बिच में दिए गए “Swap” option पर click करें। यहाँ आपको “upgrade to the Safemoon V2” का option दिखेगा, उसे ओपन करें। अब निचे scroll करके “Consolidate now” पर click करें

Step 3. इसके बाद एक pop-up आएगा उसे पढ़ने के बाद “I have read and I understand” पर click करके Swap कर दें

Step 4. अब “Smart Chain” पर click उसे safemoon पर change करदें। और जितना आप चाहते हैं उतना  amount डाल कर swap करदें 

Step 5. आपके safemoon tokens safemoon v2 में migrate हो जायेंगे

Trust wallet पर Safemoon V1 को V2 में Migrate कैसे करें

Step 1. swap.safemoon.net पर जाएँ और “connect to a wallet” पर click करें 

Step 2. अब network को smart chain में change कर दें 

Step 3. Safemoon को SRM में swap करें 

Step 4.Migrate” पर tap करके migrating चालू करें और “Confirm” पर click करें  

Step 5. https://safemoon.com/ पर जाएँ Safemoon V2 contract को copy कर लें 

Step 6. अब Trust wallet app ओपन करके filter पर जाएं और “add custom token” पर Tap करें 

Step 7. यहाँ पर Safemoon V2 contract को paste करके save कर लें 

Step 8. आखिर में, Safemoon V2 का balance चेक कर सकते है 

Exchanges पर Safemoon V1 को V2 में Migrate कैसे करें

यहाँ आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है आपका exchange खुद पूरा process संभालेगा। जब भी migration process पूरा हो जायेगा यह आपको email के जरिये update कर देगा।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा, इसमें मेने बताया है की कैसे आप Safemoon V1 को V2 में migrate कर सकते है। अगर आप मुझे support करना चाहते है तो आप इस article को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ share करे।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्यों के लिए है और निवेश करने की सलाह नहीं देती है इसलिए, यदि आप किसी Cryptocurrency में निवेश या व्यापार करना चाहते हैं, तो अपने जोखिम पर निवेश करें। Cryptosikhohindi ऐसी जानकारी का उपयोग करके प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उत्पन्न होने वाली हानि या क्षति पर दायित्व स्वीकार नहीं करेगा

Leave a Reply