Intraday Trading क्या है? Intraday Trading कैसे शुरू करें?

Intraday trading को day trading भी कहा जाता है। Intraday trading ट्रेनिंग का ही एक पार्ट है जिसमे हम को केवल 1 दिन के लिए ही स्टॉक खरीदने होते हैं और 19 स्टॉक को उसी दिन बेचना होता है। इसकी कारण हम छोटे ही समय में काफी अच्छी कमाई कर पाते हैं। परन्तु market volatility की वजह से हमको इसमें भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसी वजह से अक्सर देखा गया है की retail investors को intraday trading में निवेश करने से दूर रहने की सलाह दी जाती है। 

नए नए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म्स के बाद और भारतीय लोगों की स्टॉक ट्रेनिंग में बढ़ती? रुचि के बाद Intraday trading पेश करने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। इसमें आप छोटी अभी में ही काफी अच्छा पैसा कमा पाते हैं इसलिए लोगों को attract भी बहुत करता है। 

Intraday Trading और Delivery Trading मैं अंतर। 

Intraday Trading और Delivery Trading में सबसे बड़ा अंतर है समय का, इंट्राडे ट्रेनिंग  शॉर्ट टर्म के लिए की जाती है वहीं डिलीवरी ट्रेडिग में हम long-term vision लेकर निवेश करते हैं। Intraday trading में हम दिन में होने वाले price fluctuation को देखते हुए buying-selling का डिसीजन लेते हैं और केवल 1 दिन की अवधि की वजह से हमें तुरंत फैसले लेने होते हैं। Delivery trading में हम लॉन्ग टर्म प्राइस मूवमेंट से अपना प्रॉफिट  करते हैं।

Intraday trading कैसे की जाती हैं

जैसा कि अभी हमने चर्चा करी की intraday trading short-term price fluctuation पर आधारित है जिसमें निवेशकों का मकसद दिन में स्टॉक प्राइज में होने वाले उथल पुथल को देखते हुए पैसा कमाना होता है। एक सही स्टॉक चुनने के लिए निवेशक कई तरह के tools व आधुनिक स्ट्रैटिजीज का प्रयोग करते हैं। आईये आसान भाषा में जानते है की  intraday trading काम कैसे करती है?

मान लीजिये एक कंपनी का स्टॉक xyz Ltd सुबह 9:15 बजे 500 रुपया पर है ऐसे में हर्ष नमक एक निवेशक इस स्टॉक में निवेश करने का निर्णय बनता है और वे xyz Ltd के 500 वाले 100 स्टॉक खरीद लेता है। दुपहर के समय इस स्टॉक की कीमत बढ़कर 540 हो जाती है ऐसे में हर्ष (निवेशक) अपने 100 शेयर्स 540 में बेक देता है जिससे वो 4000 का मुनाफा करलेता है।

Intraday trading में निवेश करने के लिए और एक सही स्टॉक चुनने के लिए निवेशक कई तरह की अपॉर्चुनिटी व resources का प्रयोग करते हैं जैसे की वो पता लगाते हैं की मार्केट ट्रेंड किस ओर जा रहा है न्यूज़ में क्या चल रहा है इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए वह एक पोटेंशिअल स्टॉक खरीदने का निर्णय लेते है।

ऐसे में निवेशक छोटे छोटे प्राइस फ्लक्चुएशन पर कड़ी नजर रखते हैं। ताकि वे buy ओर sell का निर्णय ले सके। जिसके कारण छोटे-छोटे बदलाव के। कारण भी निवेशक कॉफी अच्छा प्रॉफिट कर पाते हैं।

क्यों आपको intraday trading में निवेश करना चाहिए?

यदि तो अगर आप full-time job पर है तो आपको intraday trading से दूर रहना चाहिए। परन्तु अगर आपके पास intrading trading के लिए समाये पर चार्ट देखने, technical analysis करने, मार्किट ट्रेंड्स और न्यूज़ देखने के लिए प्रायप्त समय है और आप कम समाये में अच्छा खासा धन कामना चाहते हैं तो आपको intraday trading करनी चाहिए। आईये जानते है Intraday trading के फायदे

Also read:

Intraday trading के फायदे

Intraday trading में  कुछ मुख्या लाभ हैं जो व्यापारियों को आर्थिक बाजार में कुछ मुख्य लाभ प्राप्त करने का अवसर देते हैं। 

  • छोटी अवधि में ज्यादा लाभ – निवेशक इसमें काफी कम समय में ही काफी अच्छा धन कमा सकते हैं। 
  • बाजार बंद होने के बाद के जोखिम से बचाव – जब आप intraday trading करते हैं तो आप एक ही दिन अपने शेयर्स बेक देते हैं जिससे आप बाजार बंद होने के बाद होने वाले जोखिम से छुटकारा मिलता है जिसका असर सीधा-सीधा शेयर्स पर पड़ता है। 
  • स्वंत्रता – इसमें आप share price में थोड़ा सा भी बदलाव होने पर फायदा उठा सकते हैं जिसे आमतौर पर ignore करा जाता है।
  • Short selling – इसमें आप को शार्ट-सेल्लिंग का लाभ मिलता है जिसके तहत आप एक ही स्टॉक को बार-बार खरीद व बेच कर मुनाफा करते रह सकते हैं। 
  • कम commission charge – अक्सर intraday trading में regular trading मुकाबले one tenth commission fees charge होती है। इसका कारण है की आप इसमें केवल निवेशक होते हैं आपके पास stock की ownership नहीं होती जिससे काफी फीस कम हो जाती है। 

लेकिन फिर भी चूँकि इसमें volatility शामिल है और एक गलत निर्णय के कारण आपको भारी नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है इसलिए आपका disciplined होना इसमें अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा इसमें क्या नुक्सान हो सकते हैं उनके बारे में जानना भी महत्वपूर्ण है। तो अब जानते है इसके कुछ नुक्सान। 

Intraday trading के नुकसान

  • ज्यादा समय – Intraday trading का सबसे बड़ा नुकसान है की इसमें आपको ज्यादा समय चाहिए होता है क्यूंकि इसमें आपको लगातार मूल्यों पर नज़ार रखनी होती है तो अगर आपका schedule काफी बिजी है तो आप इससे दूर ही रहे तो बेहतर है। 
  • भारी नुकसान होने का खतरा – इस trading भारी नुकसान होने की पूरी सम्भावना होती है। इसका सबसे मूल कारण है महत्वपूर्ण जानकारी का आभाव और जल्दबाज़ी में निर्णय लेना। इसी कारण 90-96% लोग इसमें नुकसान के भागिदार होते हैं।
  • Stock market अस्थिरता – ऐसा देखा जाता है की एक हफ्ते और महीने के मुकाबले एक दिन में shares में काफी उथल-पुथल होती है और चूँकि intraday trading पूरी तरह से एक दिन के price fluctuation पर आधारित होती है तो इसके कारण आपको काफी ज्याद नुकसान देखने को मिल सकता है। 

अब हमने जान लिया की intraday trading के क्या नुकसान होते हैं क्या फायदे हैं तो इसके बाद आपके मन्न में एक न एकबार ये प्रश्न जरूर उठा होगा की “intraday trading कैसे शुरू करते हैं” तो क्यों न आपके प्रशन का समाधान निकला जाए। तो आईये step-by-step जानते हैं की आप intraday trading कैसे शुरू करेंगे। 

Intraday Trading कैसे शुरू करें?

यहाँ हमने आपको intraday trading शुरू करने के लिए एक आसान और विस्तार में step-by-step guide दी है जिसको फॉलो करके आप अपनी intraday trading की journey की शुरुआत कर सकते हैं। 

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको एक trading platform चुनना होगा। मार्किट में कई प्लेटफॉर्म्स जैसे की – Groww, Zerodha, globe, अत्यादि। 

स्टेप 2 – अब चुने गए trading platform पर आपको अपना demat account ओपन करना होगा जिसमे कई तरह के दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे की – pan card, adhaar card, bank details, अत्यादि। 

स्टेप 3 – अब कुछ दिन के भीतर आपको ट्रेडिंग अकाउंट चालू हो जायेगा और आप ट्रेडिंग कर सकेंगे। 

स्टेप 4 – अब जब आपका ट्रेडिंग अकाउंट एक्टिव होगा तो proper research के बाद आप एक अच्छी कंपनी का शेयर खरीदेंगे। जैसा की यहाँ हमने Tata steel का उदहारण लिया है। 

Intraday Trading कैसे शुरू करें? स्टेप 4 – अब जब आपका ट्रेडिंग अकाउंट एक्टिव होगा तो proper research के बाद आप एक अच्छी कंपनी का शेयर खरीदेंगे। जैसा की यहाँ हमने Tata steel का उदहारण लिया है।

स्टेप 5 – अब आपको आपको खरीदते समय intraday के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा आमतौर पर ये डिलीवरी ट्रेडिंग पर ही रहता है। 

स्टेप 5 – अब आपको आपको खरीदते समय intraday के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा आमतौर पर ये डिलीवरी ट्रेडिंग पर ही रहता है।

स्टेप 6 – अब आप अपने हिसाब से शेयर की संख्या चुनेंगे जितने शेयर आप खरीदना चाहते हैं और buy के बटन पर click करदेंगे। 

स्टेप 6 – अब आप अपने हिसाब से शेयर की संख्या चुनेंगे जितने शेयर आप खरीदना चाहते हैं और buy के बटन पर click करदेंगे।

स्टेप 7 – बधाई हो आपकी intraday trading शुरू हो चुकी हैं। 

Intraday Trading Strategies in hindi

इंट्राडे ट्रेडिंग में छोटी-मोटी मार्केट गतियां या price fluctuation का लाभ उठाने के लिए योजनाओं की आवश्यकता होती है यहां चार लोकप्रिय इंटर ट्रेडिंग योजनाएं शामिल है

Scalping Technique

Scalping एक ऐसी तकनीक है जिसमें व्यापारी छोटे कीमती परिवर्तन से लाभ उठाने का लक्ष्य बनाते है। इसमें व्यापारी केवल कुछ समय के लिए ही शेयर्स hold करते हैं यह समय एक सेकंड 5 सेकंड 1 मिनट या 5 मिनट भी हो सकता है। इस तरह से बार-बार बाय और सेल करके वह एक दिन में कई बार मुनाफा कर पाते हैं।

Momentum trading

मोमेंटम ट्रेडिंग में अक्सर व्यापारी या निवेशक मार्केट मोमेंटम को फॉलो करते है। वह मार्केट में होने वाले upward या downward momentum को देखते हुए मार्केट में प्रवेश करते हैं और उसका फायदा उठाते हैं। इन मोमेंटम का कारण होता है बदलता मार्केट ट्रेंड, टेक्निकल एडवांसमेंट और कंपनी से जुड़ी खबरें।  इसमें अक्सर व्यापारी जल्द से जल्द मार्केट में इंटर करने की योजना बनाते हैंऔर जब तक वह मोमेंटम चलता है तब तक वे अच्छा खासा मुनाफा कर लेते हैं।

Range Trading

रेंज ट्रेडिंग में व्यापारी बाजार के upper और lower सीमाओं के बीच की सीमाओं का फायदा उठाते है। जब बाजार upper सीमा पर पहुंचता है व्यापारी बेचने की स्थिति में आते हैं यह उम्मीद करते हैं कि बाजारपर से नीचे गिरेगा इसलिए उसे समय शेयर बेच देते हैं वही उसी तरह जब बाजार low प्राइस पर ट्रेड कर रहा होता है तो व्यापारी खरीदारी की स्थिति में होते हैं यह उम्मीद करते हुए की बाजार upper सीमा तक जाएगा ऐसे में वह अच्छा खासा मुनाफा कर सकेंगे। 

Breakout Trading

ब्रेकआउटट्रेडिंग तकनीक वह होती है जिसमें शेर की कीमत एक लिमिट से बाहर चली जाती है ऐसे में व्यापारियों को एहसास हो जाता है की मार्केट ट्रेंड एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है और वह उसका लाभ उठाने के लिए मार्केट में enter करते है। जिससे वह बदलाव की कारण होने वाले ऊंचे प्राइस का फायदा उठा सकेंगे। 

तो यह थी कुछ योजनाएं जिसका प्रयोग करके निवेशक अपनेट्रेडिंग सफर को काफी इफेक्ट बना पाते हैं और ज्यादा मुनाफा कर पाते हैं। 

Intraday Trading के लिए tools और indicators

Intraday trading में अच्छा मुनाफा करने के लिए कई प्रकार के tools और indicators का इस्तेमाल किया जाता है जो की बाज़ार के बारे में research करने और उसके ट्रेंड के बारे में अहम् भूमिका निभाते हैं। आईये इनमे से कुछ पर नज़र डालते हैं। 

  • Candlestick Patterns
  • Moving averages
  • Relative Strength Index (RSI)
  • Bollinger Bands
  • Volume analysis

Intraday Trading में Risk management कैसे करें?

Intraday trading में निवेशकों को trading में होने loss से बचने व कम करने के लिए इन चीज़ो पर पूरा ध्यान देना चाहिए। 

Research

यदि तो आप पूरी research करने के बाद ही intraday trading में किस शेयर को खरीदने का चयन करते हैं तो इससे आपकी नुकसान होने की सम्भावना काफी कम हो जाती है। Research के बाद आपके पास अधिकतर जानकारी होती है जिससे आप काफी दफा price को प्रेडिक्ट कर पाते हैं। 

Stop Loss Orders का निर्धारण

Stop loss orders को सेट करके निवेशक अपने loss को काफी कम कर सकते हैं। Stop loss order लगाने के बाद ये आपको उस समय बाजार से एग्जिट करने के निर्देश देते जब आपका शेयर काफी गलत दिशा में जा रहा होता है। इससे आप वह शेयर को समय पर बेच पाते हैं और अपना loss होने से खुद को बचा पाते हैं। 

Calculating Risk-Reward Ratio

Risk-Reward Ratio को trade करने से पहले कैलकुलेट करना चाहिए। इसके कारण निवेशक जान पाते हैं की वे किस हद्द तक नुकसान उठा सकते हैं अगर उनका शेयर कम प्राइस पर जा पहुँचता है तो, वहीँ कितना अगर वह ऊपर जाता है तो वे कितना धन कमा पाएंगे। इससे वह एक सोचा समझा निर्णेय ले सकेंगे और भारी नुकसान से बच पाएंगे। 

मानसिक सोच 

इस विषय पर लोग अक्सर कम ही ध्यान देते परन्तु ये सबसे महत्वपूर्ण विषय हैं। Intraday trading  में मानसिक तयारी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वेशको को घटके या गिरते दामों को देखते हुए सीधा तनाव में नहीं आना चाहिए बल्कि उसके बारे में ध्यानपूर्वक विचार करना चाहिए की वे उस स्थिति से कैसे बहार निकल सकते हैं। सही सोच के कारण आप सही निर्णय ले पाते हैं। 

Intraday trading में सफल होने के लिए इन्वेस्टर्स इन tips का प्रयोग कर सकते हैं जिससे वह intraday trading में risk को सही से मैनेज कर सकेंगे। 

Common Mistakes जो आपको intraday trading में avoid करनी चाहिए। 

  • Overtrading करना
  • Stop Losses को ignore करना
  • Research और planning न करना
  • जल्दबाज़ी में निर्णय लेना
  • instructions को न पड़ना 

Intraday trading के लिए Brokerage charge क्या है?

Intraday trading में brokerage charge हर एक कंपनी के साथ अलग-अलग होता है और उनके नियमों पर निर्भर करता है।

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ब्रोकरेज शुल्क आमतौर पर दो तरीकों से लिया जाता है – प्रति लॉट या प्रति ट्रेड। प्रति ट्रेड शुल्क में ट्रेड की हर बार की मामूली राशि होती है, जबकि प्रति लॉट शुल्क में एक निश्चित क्वांटिटी पर एक निश्चित शुल्क होता है। 

इसके अतिरिक्त, Brokerage charges इसपर भी निर्भर करता हिअ की ब्रोकरेज कंपनी द्वारा प्रदान किए जाने वाले सेवाओं की विविधता और गुणवत्ता किसी है।

इसलिए अलग-अलग ब्रोकर फर्म्स को compare करके और trading platform कैसा है, उसका customer support, क्या-क्या services प्रदान की जा रही है यह सब चीज़ो को अच्छे से परख कर ही एक सही ब्रोकरेज फर्म का चयन करें। 

आपके द्वारा चुने गए ब्रोकर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर, या उनसे संपर्क करके इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ब्रोकरेज शुल्क के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Intraday trading का समय क्या है?

जैसा की हम जानते है Intraday trading एक ही दिन में की जाती इसका रेगुलर ट्रेडिंग सेशन समय सुबह 9:15 से लेकर दुपहर 3:15 तक होता है। Intraday trading में आपको इन 6 घंटो में ही खरीदने और बेचने का निर्णय लेना होता है। रेगुलर ट्रेडिंग सेशन के अलावा pre opening session भी होता है। यह सेशन 9:00 बजे से 9:15 बजे तक चलता है। इसमें नए ऑर्डर नहीं दिए जा सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्यों के लिए है और निवेश करने की सलाह नहीं देती है इसलिए, यदि आप किसी stock market में निवेश या व्यापार करना चाहते हैं, तो अपने जोखिम पर निवेश करें। Cryptosikhohindi ऐसी जानकारी का उपयोग करके प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उत्पन्न होने वाली हानि या क्षति पर दायित्व स्वीकार नहीं करेगा।

BLOCKCHAIN क्या है? क्या हो सकते है BLOCKCHAIN TECHNOLOGY के नए उपयोग? | WHAT IS BLOCKCHAIN TECHNOLOGY IN HINDI?

FAQs

Intraday trading में एक बेहतर stock कैसे ख़रीदे?

अगर आपको intraday trading में सफल होना है तो बेहतर शेयर्स चुनना सबसे महत्वपूर्ण काम है। एक बेहतर शेयर का चयन करने के लिए प्रैक्टिस की आवश्यकता होती हैं कुछ समय के अनुभव के बाद ये करने में सक्षम होंगे। 

क्या हम intraday shares को होल्ड कर सकते हैं ?

जी हाँ आप intraday shares hold कर सकते हैं परन्तु होल्ड करने के बाद आपके शेयर्स डिलीवरी ट्रेडिंग में परिवर्तित हो जायेंगे। 

Intraday trading में कितने पैसे की आवश्यकता होती है?

intraday trading शुरू करने के लिए कोई मिनिमम राशि नहीं है आप काफी कम पैसे से भी इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। 

क्या मैं 500 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?

जी हाँ, आप बिलकुल 500 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। 

Leave a Reply