2024 में खेलने के लिए 5 रोमांचक मेटावर्स गेम | Top 5 Metaverse Games to play in 2023 in Hindi

क्या आप 2024 में खेलने के लिए कोई एक रोमांचक गेम तलाश रहे हैं लेकिन आप परेशान हैं? तो आप एक दम सही जगह आ चुके हैं। 

आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं 2024 में खेलने के लिए 5 रोमांचक मेटावर्स गेम। 

क्यूंकि इन गेम में Metaverse, blockchain जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया होता है तो ये गेम आपको एक बहुत मज़ेदार और रोमांचक गेमप्ले का अवसर प्रदान करती हैं। 

इन गेम को खेलकर आपको इतना मज़ा आने वाला है की आपको मेटावर्स गेम से प्यार हो जायेगा। 

हम आपको इन सभी 5 मेटावर्स गेम की विशेषताएं बताएंगे और हमारी जानकारी के अनुसार ये भी बताने की कोशिश करेंगे की आखिर क्यों आपको इन गेम को खेलना चाहिए। 

अन्य पड़े – Metaverse क्या है? Metaverse आने के बाद क्या बदलाव आएगा?

अगर आप मेटावर्स गेम के लिए नए या आप इन जैसी गेम के पुराने खिलाडी हैं आपको इन गेम्स को खेलकर बहुत ही आनंद आने वाला है। तो देर किस बात की आईये और जानते है एक-एक करके इन सभी गेम्स के बारे में। 

2024 में खेलने के लिए 5 रोमांचक मेटावर्स गेम

यह मेटावर्स गेम वास्तव में आपको एक ऐसा गेमिंग experience देंगी की आपको रोज़ इन गेम्स को खेलने का मन करेगा। यह रही हमारी 2024 में खेले जाने के लिए 5 रोमांचक मेटावर्स गेम :-

एलियन वर्ल्डस (Alien worlds)

हमारी इस सूचि पे सबसे पहले नाम अत है एलियन वर्ल्डस का !

एलियन वर्ल्डस आज की दुनिये में मेटावर्स गेम के नामो बहुत ही लोकप्रिय गेम है। यह गेम ब्लॉकचैन पर आधारित है। 

एलियन वर्ल्डस (Alien worlds)


इस गेम में लोगो को हमारी पृथ्वी छोड़ने के लिए विवश करा जाता हैं जिसके बाद उन्हें एक एलियन प्लेनेट पर अपने आप को जिंदा रखना होता है। इसमें तबाही के बाद सब उजड़ने जैसा माहौल होता है जहाँ हर एक दुनिया का एक अपना अलग वातावरण होता है। 

हर एक दुनिया में अलग-अलग अवतार, जमीन, आदि होते हैं। यह गेम आपको मल्टीप्लयेर ऑप्शन भी देता है जिससे आप बाकि प्लेयर्स के साथ खेलकर और जीतकर rewards जीत पातें हैं। 

Reward के रूप प्लेयर्स को Trillium (TLM) टोकन मिलता है जिसका इस्तेमाल वो बाकी इन-गेम आइटम्स या ट्रेड करने के लिए कर सकते हैं। 

अगर आपको sci-fi जैसी चीज़ो में रूचि है तो यह गेम आपके मज़े को दोगुना करने वाली है। तो देर किस बात की आज ही इस गेम को जरूर खेलें। 

रोबोटएरा (RobotEra)

हमारी सूचि में दूसरे स्थान पर जो गेम आती है वो है रोबोटएरा। 

रोबोटएरा भी एक sci-fi theme पर आधारित रोमांचक गेम है जो आपको play to earn का मौका देती है। 

रोबोटएरा (RobotEra)


इस गेम में आपको एक रोबोट के रूप में खेलना होता है जिसमे आपको एक लैंड को मैनेज करना होता है और एक दुनिया बनानी होती है। आप इसमें कैसी भी दुनिया का निर्माण कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप अपनी लैंड से बहुत सी resources खोज सकते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने ही जैसे बाकि रोबोट साथियो के निर्माण के लिए कर सकते हैं। इस गेम में आप अपनी तरह-तरह की skills व strategies को प्रयोग करके रोमांचक और मुश्किल battles को जितना होगा। 

अगर बात करें की आप इस गेम को खेलकर कमा कैसे सकते हैं तो ये गेम आपको इसके लिए भी बहुत सी चीज़े देती हैं। इसमें आप $TARO की स्वैपिंग कर सकते हैं, वर्चुअल चीज़ो में निवेश कर सकते है और साथ-साथ माइनिंग भी कर सकते है। 

यह गेम भी Play to earn और रोमांच का बहुत अच्छा मिलाव है। 

मेटा मास्टर्स गिल्ड (Meta Masters Guild)

मेटा मास्टर्स गिल्ड को आने वाले समय में वेब 3.0 की लीडिंग गेम के रूप में देखा जा रहा है। यह गेम आपको बहुत engaging गेमिंग का experience देने के अलावा आपको असली पैसे कमाने का मौका देती है। 

अन्य पड़े – WEB 3.0 क्या है? WEB 3.0 कब आने वाला है?

मेटा मास्टर्स गिल्ड (Meta Masters Guild)


इस गेम का लक्ष्य वेब 3.0 की गेमिंग इंडस्ट्री में सबसे पहला स्थान पाना है जिसके लिए इस गेम का गेमप्ले बहुत मज़ेदार और addictive बनाया गया है।

वहीँ अगर बात करें इस गेम के मूल टोकन की तो वो MEMAG है। इस टोकन का इस्तेमाल आप असल पैसे में बदल कर भी कर सकते हैं। 

इन टोकन को कमाने के लिए आपको बहुत से In-game tasks को पूरा करना होता है जिसके परिणाम में आपको “gems” मिलते हैं और जिनको आप MEMAG टोकन में परिवर्तित कर सकते हैं। 

Reward की ये अनोखी स्ट्रेटेजी ही प्लेयर्स को इस गेम को खेलने के लिए उत्साहित करती है। तो देर किस बात की आप भी इस अनोखी स्ट्रेटेजी का फायदा उठायें। 

फाइट आउट (Fight Out)

अगर बहुत ही स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही जागरूक और साथ में गेमिंग में भी उतनी ही रूचि रखते हैं तो ये गेम आपके लिए है। फाइट आउट एक फिटनेस से रिलेटेड गेम है जिसमे आपको स्वास्थ्य से जुड़े बहुत से कामो को करना होता है।

फाइट आउट (Fight Out)


इस गेम में आपको बहुत से tasks जैसे excercise, running, heavy workout को करना होगा जिसके बदले मई आपको “REPS” मिलते हैं जिनका उपयोग आप गेम स्टोर में नए नए सामानो को खरीदने के लिए या और भी बहुत सी चीज़ो के लिए कर सकते हैं। 

दरअसल, इसमें आपकी सारी असल दुनिया की एक्टिविटी एक अवतार से जुड़ी होती है जिनको “Soulbound Avatars” कहा जाता है। इस अवतार के जरिये आप गेम में बाकि के लोगो से बातचीत कर पाते है जिससे आपको अपने स्वास्थ्य को सुधारने के लिए एक नयी ऊर्जा मिलती है। 

इस गेम को खेल कर आप अपने स्वास्थ्य को एक नयी दिशा प्रदान कर सकते हैं। 

मेटाब्लेज़ (Metablaze)

इस सूचि में हमारी आखिरी गेम है Metablaze। Metablaze में आपको तरह-तरह के MetaGoblin से खेलने का मौका मिलेगा जिससे आपको आप बाकि के प्लेयर्स के साथ लड़ सकते हैं और इनाम के रूप में Terranzinite crystal कमा सकते हैं। 

इन MetaGoblins की 3D animation और दमदार graphics हर किसी को अपनी और आकर्षित और खेलने के लिए प्रेरित करने का दम रखती है। 

मेटाब्लेज़ (Metablaze)


Terranzinite crystal जितने के पश्चात् आप इन्हे इस गेम की मूल करेंसी – MBLZ token में बदल सकते हैं जिसे आप मार्किट में ट्रेड करके असली पैसा कमा सकते हैं। 

अगर आपको high-graphic और मज़ेदार animation वाली में गेम में ज्यादा मज़ा आता है तो आपको यह गेम एक बार जरूर try करनी चाहिए। 

तो ये थी 2023 में खेलने के लिए कुछ मज़ेदार मेटावर्स गेम्स जिनको खेल कर आप बहुत आनंद लेने के साथ-साथ अच्छी खासी रकम भी कमा सकते हैं। 

Conclusion

आशा करते हैं की आपको ये लेख पसंद आया होगा, इसमें हमने बेहद ही सरल व मनोरंजक भाषा में “2023 में खेलने के लिए 5 रोमांचक मेटावर्स गेम” के बारे बताया है। आप हमे support करने के लिए आप इस article को ज्यादा से ज्यादा लोगो share करे।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्यों के लिए है और निवेश करने की सलाह नहीं देती है इसलिए, यदि आप किसी क्रिप्टोकुरेंसी में निवेश या व्यापार करना चाहते हैं, तो अपने जोखिम पर निवेश करें। Cryptosikhohindi ऐसी जानकारी का उपयोग करके प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उत्पन्न होने वाली हानि या क्षति पर दायित्व स्वीकार नहीं करेगा।

Leave a Reply