5 किताबे जो आपकी Cryptocurrency की knowledge को बढ़ने में मदद करेंगी

दुनिया में कुछ वर्षो से Cryptocurrency का बोलबाला रहा है। भारत में कुछ महीनो में Cryptocurrency को लेकर थोड़ी गिरावट जरूर आयी है परन्तु फिर भी इसमें इतना दम है की ये आपका जीवन बदल भी सकती है अगर आपके इसकी सही जानकारी और ज्ञान उपलब्ध। 

Cryptocurrency की फील्ड में कुछ कमल करने के लिए आपको इससे जुड़ी हर खबर पता होना अनिवार्य होता है साथ ही साथ आपको Cryptocurrency से जुड़े छोटे से छोटे विषयो के बारे में पता होना भी अत्यंत आवश्यक है। 

वैसे तो हम आपको cryptocurrency से जुड़ी बड़ी खबर देने का प्रयास करते रहते हैं। परन्तु अब बात यह आती है की आपको इसके विषय में छोटी से छोटी तकनीकी जानकारी कहाँ मिलेगी? तो घबराइए मत क्यूंकि हम आज आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ लेके आये हैं। 

जैसे की आपने टाइटल में ही पढ़ लिया होगा। आज हम आपके लिए लेके आये हैं 2023 के लिए ऐसी 5 किताबे जो आपकी Cryptocurrency की knowledge को बढ़ने में मदद करेंगी। 

चाहे आपने इस फील्ड में नया कदम रखा हो या आप इसके एक पक्के खिलाड़ी हैं यह किताबे आपको Cryptocurrency के बारे में गहरायी से जानने में जरूर मदद करेंगी। तो आईये इन 5 cryptocurrency किताबो के बारे में थड़ा विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं।

5 किताबे जो आपकी Cryptocurrency की knowledge को बढ़ने में मदद करेंगी

1.  Cryptoassets: The Innovative Investor’s Guide to Bitcoin and Beyond by Chris Burniske and Jack Tatar

सबसे लोक्रपिये Cryptocurrency किताबो में से एक, Crypoassets एक बेहतरीन किताब है। इस किताब में बहुत प्रकार की digital assets और उनकी applications को बेहद विस्तार में बताया गया है। 

इसके अलावा इस किताब में Crypto में निवेश करने के लिए नयी-नयी और अलग-अलग प्रकार की investment strategies भी उपलब्ध हैं। 

Crypoassets की मदद से आप cryptocurrency के बारे गहरायी से जान सकते हैं जैसे की – Cryptocurrency का इतिहास, इसमें इस्तेमाल होने वाली हर एक उपयोगी टेक्नोलॉजी, आदि। यह हर एक इंसान जो की cryptocurrency में निवेश करना चाहता है के लिए एक जरुरी किताब है। 

Chris Burniske जो की इस किताब के co-author है एक entrepreneur और hedge fund manager भी है। वह Placeholder के managing partner हैं। Jack Tatar जो की इसके दूसरे author हैं वह financial technology industry के expert हैं। 

2. The Internet of Money, Volume One by Andreas M. Antonopoulos

The Internet of Money, एक सीरीज बुक है यानि की इसके तीन भाग है जो की Andreas Antonopoulos द्वारा लिखी गयी है। 

The internet of money के volume one में cryptocurrency के इतिहास तथा financial technology के भविष्ये के बारे बताया गया है। इसके अतिरिक्त Andreas ने security, adoption और scalability जैसे मुद्दों पर भी इस किताब में बात करी है। 

अगर कोई cryptocurrency में इस्तेमाल होने वाली तकनीक के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो उसके लिए The Internet of Money कारगार साबित हो सकती है।

इसके volume one को पढ़ने के बाद आप बाकी volume को भी पढ़ सकते हैं। 

Andreas Antonopoulos एक टेक्नोलॉजिस्ट हैं जो की Cryptocurrency, distributed systems, bitcoin, आदि के एक्सपर्ट हैं। वह इस फील्ड करीब 2011 से काम कर रहे हैं। Internet of Money के अलावा वह Mastering bitcoin किताब भी लिख चुके हैं।

3. Blockchain Revolution: How the Technology Behind Bitcoin is Changing Money, Business, and the World by Don and Alex Tapscott Don

अगर आप Blockchain technology में रूचि रखते हैं तो यह किताब आपके लिए है। 

Blockchain Revolution, Tapscott द्वारा लिखी गयी ये बुक पूरी तरह से blockchain technology पर आधारित है। इस किताब ब्लॉकचैन तथा आने वाले समय में कैसे ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी, Business या society पर impact डालेगी, के बारे में समझाया गया है। 

आजकल ब्लॉकचैन की चर्चा हर जगह है। Cryptocurrencies में इस्तेमाल होने वाली ये टेक्नोलॉजी सिर्फ क्रिप्टो ही नहीं बल्कि और भी बहुत जगह उपयोग में लायी जा सकती है जिसका सबसे बड़ा कारण है security। 

Tapscott ने इस किताब में न केवल Blockchain technology के बारे में बात करी है बल्कि इससे जुड़े फायदे व नुक्सान को भी प्रकाशित करा है। इसमें आप Blochain technology के प्रकार, applications तथा इसके भविष्य के बारे में जान सकते हैं।

Tapscott ब्लॉकचैन रिसर्च इंस्टीट्यूट के संस्थापक और सीईओ हैं। वह निवेश फर्म नेक्स्ट ब्लॉक कैपिटल के सह-संस्थापक और डिजिटल एसेट इन्वेस्टमेंट न्यूजलेटर ब्लॉकचैन इनसाइडर के प्रकाशक भी हैं।

4. The Book of Satoshi: The Collected Writings of Bitcoin Creator Satoshi Nakamoto by Phil Champagne

Bitcoin जो आज की दुनिया की सबसे लोकप्रिय और बढ़ी cryptocurrency है इसके founder Satoshi Nakamoto के बारे में बहुत काम ही लोग होंगे जो की जानते होंगे। क्यूंकि आज भी इस नाम के पीछे का चेहरा अनजान है। 

लेकिन आप जानना तो चाहते ही होंगे की आखिर Satoshi Nakamoto की जिंदगी कैसी थी और क्या उनकी सोच थी bitcoin बनाने के पीछे। The book of Satoshi, आपको ये जानने का मौका देती है। इस किताब के editor फिल शैम्पेन ने Satoshi Nakamoto की ज़िन्दगी तथा bitcoin के निर्माण को लेकर उनके विचारो के बारे में बात करी है। 

यह किताब हर उस व्यक्ति के लिए एक आवश्यक है जो की Bitcoin में रूचि रखता है। Satoshi nakamoto के साथ-साथ इसमें तरह-तरह की Cryptocurrencies और तकनीकों के बारे में भी जिक्र किया गया है।

5. The Business Blockchain: Promise, Practice, and Application of the Next Internet Technology by William Mougayar

William Mougayar की The Business Blockchain भी Blockchain technology पर आधारित है। William mougayar इस इंडस्ट्री की एक जानी मानी हस्ती हैं। 

The Business blockchain में william mougayar ने सरल भाषा में Blockchain के fundamentals समझने का प्रयास किया है तथा कैसे कोई व्यक्ति, संस्था या फिर सरकार इससे लाभ उठा सकती है। 

इस किताब में उन्होंने blockchain को लेकर बहुत से प्रशनो तथा इससे जुड़ी गलत धारणाओं के बारे में भी खुल के बात करी है। तो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी को लेकर ये किताब भी आपके लिए कारगार साबित हो सकती है। 

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा, इसमें हमने बेहद ही सरल भाषा में 5 किताबे जो आपकी Cryptocurrency की knowledge को बढ़ने में मदद करेंगी को समझाया है। मुझे support करने के लिए आप इस article को ज्यादा से ज्यादा लोगो share करे।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्यों के लिए है और निवेश करने की सलाह नहीं देती है इसलिए, यदि आप किसी क्रिप्टोकुरेंसी में निवेश या व्यापार करना चाहते हैं, तो अपने जोखिम पर निवेश करें। Cryptosikhohindi ऐसी जानकारी का उपयोग करके प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उत्पन्न होने वाली हानि या क्षति पर दायित्व स्वीकार नहीं करेगा।

Leave a Reply