Metaverse में इस्तेमाल होने वाली 7 सबसे प्रसिद्ध Cryptocurrencies | Metaverse Cryptocurrency to use in 2023 in Hindi

Metaverse, जिसके बारे में आज हर कोई बात कर रहा है हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है। दरअसल, Metaverse के आने के बाद हमारी दुनिया में ऐसे ऐसे  बदलाव आएंगे जिसके बारे में हम शायद ही अभी सोच सकते हैं।

इसमें हम हर वह चीज कर सकेंगे जो हम वास्तविक दुनिया में करने की इच्छा रखते हैं। हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से घर बैठे आमने-सामने बात कर सकेंगे, उनको छू सकेंगे। यही नहीं बल्कि हम हर वो जगह जा पाएंगे जहां हम असल दुनिया में जाना चाहते हैं। यही होगी Metaverse की यह वर्चुअल दुनिया।

Metaverse का आना क्रिप्टोकरेंसीज के लिए भी एक लाभदायक चीज माना जा रहा है। क्योंकि इस वर्चुअल दुनिया में क्रिप्टोकरेंसीज का एक अहम रोल होने वाला है। हम वास्तविक दुनिया में बहुत सी वस्तुएं खरीद सकते हैं। जैसे कपड़े, जूते, सामान आदि। इन चीजों को खरीदने के लिए हमें एक राशि अदा करनी होती है जिसके बदले हमें यह चिज़े मिल पाती हैं।

उसी तरह Metaverse में भी बहुत सी चीजें होंगी जिसको हम खरीद सकेंगे परंतु इन वस्तुओं को लेने के लिए हमें traditional currency के बजाय क्रिप्टोकरेंसीज का इस्तेमाल करना होगा। Metaverse की यह वस्तु NFTs के फॉर्म में उपलब्ध होंगी।

बहुत सी ऐसी क्रिप्टोकरेंसीज है जिनका इस्तेमाल Metaverse की वर्चुअल दुनिया में ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जा सकता है। इनमें से कुछ Metaverse में इस्तेमाल होने वाली 7 सबसे प्रसिद्ध Cryptocurrencies के नाम में नीचे दे रहा हूं।

Metaverse में इस्तेमाल होने वाली 7 सबसे प्रसिद्ध Cryptocurrencies

1. Decentraland

Decentraland Metaverse में इस्तेमाल होने वाली सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसीज में से एक है। Decentraland एक 3D Virtual World Browser-based platform है जिसकी नेटिव करेंसी MANA टोकन है। इन टोकन का इस्तेमाल आप Metaverse में प्लॉट या लैंड लेने के लिए कर सकते हैं। इसकी मदद से Metaverse की वर्चुअल दुनिया में बड़े ही आसानी के साथ ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

Also Read:

METAVERSE क्या है? METAVERSE आने के बाद क्या बदलाव आएगा?METAVERSE क्या है?

2. The Sandbox

अगर बात करें Metaverse games की तो Sandbox का नाम इसमें शुमार है। यह एक वर्चुअल गेम है जहाँ आप NFTs की फॉर्म में वर्चुअल एसेट्स के माध्यम से अपनी एक वर्चुअल दुनिया या गेम बना सकते है। इस एसेट्स को को खरीदने या इस प्लेटफार्म पर पर सभी ट्रांसक्शन कर लिए आपको SAND token की आवश्यकता होती है। यह तुकें आप Sandbox प्लेटफार्म पर गेम्स खेल कर या cryptocurrency exchanges पर खरीदकर प्राप्त कर सकते हैं। 

3. Axie Infinity

Axie infinity Metaverse में इस्तेमाल होने वाली बहुत पॉपुलर cryptocurrency है और इसकी currency AXS है। इसमें आपको axies नाम के क्रीचर्स की टीम बनानी होती है जिनका आप आपस में में युद्ध भी करा सकते है। अगर आप इस गेम को खेलना शुरू करते हैं तो आपको तीन Axies खरीदने की जरुरत होती है। अभी के समय पर इस प्लेटफार्म पर लगभग 2800000 active players हैं।

4. Opensea

बात करें NFT Marketplace की तो opensea दुनिया का सबसे बड़ा marketplace है। इसका इस्तेमाल आप Metaverse में बहुत ही शानदार NFTs को discover करने या बेचने के लिए कर सकते हैं। इसमें आप Crypto wallet setup का सकते है और तरह-तरह की NFTs की एक Collection बना सकते हैं। 

5. Star Atlas

Star atlas Metaverse में सबसे जानी-मानी cryptocurrencies में से एक है। यह एक Strategic गेम है जो की Space exploration, territorial conquest और political domination पर आधारित है। इसमें crypto investors items खरीद सकते है जिसके जरिये वह Metaverse में land खरीद सकते है। 

6. Enjin

हमारी लिस्ट में अगली Metaverse cryptocurrency है Enjin। Enjin एक ब्लॉकचैन-आधारित गेम है। इसमें उसेर्स Interconnected play-2-earn gaming experience कर सकते है। यह एक Globalized database है जो आपको digital gaming products को एक safe और secure manner में store करने की अनुमति देता है। 

7. Illuvium

Illuvium एक लोकप्रिय Metaverse cryptocurrency है जो की एक creature hunting गेम है। यह गेम एथेरेयम-ब्लॉकचैन पर बानी है जो आपको play-2-earn का अवसर प्रदान करती है। इसमें आप तरह-तरह के tasks complete करके (जिसमे creature hunting भी शामिल है) अच्छा ख़ासा profit कर सकते हैं। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्यों के लिए है और निवेश करने की सलाह नहीं देती है इसलिए, यदि आप किसी क्रिप्टोकुरेंसी में निवेश या व्यापार करना चाहते हैं, तो अपने जोखिम पर निवेश करें। Cryptosikhohindi ऐसी जानकारी का उपयोग करके प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उत्पन्न होने वाली हानि या क्षति पर दायित्व स्वीकार नहीं करेगा।

Leave a Reply