Crypto Exchange और Crypto Wallet में अंतर।

Crypto Exchange और Crypto Wallet में क्या अंतर है? क्या ये दोनों सामान हैं? अगर आपको Crypto industry में आये हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है या आप इसमें बहुत नए है तो आपको इन दोनों term को लेकर confusion जरूर हुई होगी। 

सामान प्रतीत होने वाली इन दोनों चीज़ो का crypto trading में बहुत महत्व है। चाहे आप cryptocurrencies को खरीदना-बेचना चाहते हैं या अपनी cryptos को store करना चाहते हैं। इन दोनों में कुछ समानताएं भी हैं लेकिन features के मामले में यह एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं।  देखते हैं ये दोनों एक-दूसरे से केस अलग हैं। 

Crypto Exchange और Crypto Wallet में अंतर। 

Crypto exchange का प्रयोग cryptocurrencies को खरीदने-बेचने, trading करने और fiat currency को cryptocurrency में बदलने के लिए करा जाता है। वहीँ, Crypto wallet का इस्तेमाल हम cryptocurrencies को सफलतापूर्वक store करने के लिए करते हैं। Crypto exchange की तरह आप इसमें cryptos को खरीद-बेच नहीं सकते। इसके साथ-साथ Crypto wallet में आपको अपनी private key पर पूरा access होता है, लेकिन crypto exchange आपको इसपर पुरे access की अनुमति नहीं देता। चलिए इन दोनों के विषय में थड़ा विस्तार में जानते हैं। 

Crypto exchange क्या है?

सबसे पहले बात करते हैं Crypto exchange की यह एक ऐसा platform है जिसके माध्यम से आप तरह-तरह की cryptocurrencies जैसे – bitcoin, shib, ripple, आदि को खरीद-बेच सकते हैं या trading कर सकते हैं जो की crypto exchange पर उपलब्ध है। Crypto exchange के जरिये आप अपनी regular या fiat currency को cryptocurrency में बदल पाते हैं जिसे आप profit होने के बाद दोबारा से fiat में convert कर सकते हैं। Crypto exchange पर आप बेहद secure और balanced तरीके से सब कुछ जानकारी लेकर trading कर पाते हैं। 

अगर आप regular basis पर trading करते हैं तो आप यहाँ अपनी cryptocurrencies को store भी कर सकते हैं। इस wallet को access करने के लिए आपको exchange पर account बनाना होगा।

Key Points:

  • Short-term के लिए बेहतर 
  • Trading करना काफी सरल 

Crypto Wallet क्या है?

बात करें अगर crypto wallet की तो इसपर आप अपनी cryptocurrencies को बहुत ही safe और secure manner में store कर सकते हैं। यह wallet दो प्रकार के होते हैं hot wallet और cold wallet। Hot wallet वो होते हैं जहाँ आपकी cryptocurrencies online store होती हैं और cold wallet offline mode पर काम करते हैं यानि एक तिजोरी की तरह। 

Crypto wallet को access करने के लिए आपको private key की आवश्यकता होती है। यह key एक secret code के रूप में काम करती है जिसके द्वारा आप अपना wallet manage कर पाते हैं। परन्तु, इन keys को आपको बड़ी ही सेफ तरीके से रखना होता है क्यूंकि अगर आपकी key को कोई hack करलेता है या किसी कारण से आपकी key खो जाती है तो आप अपने wallet का access खो देंगे और आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

Key Points:

  • लम्बे समय तक store करने के लिए 
  • High-security
  • Access करना आसान 

Crypto exchange और crypto wallet के बारे में गहरायी से जाने के बाद और यह जानने की आप cryptocurrencies को crypto exchange में भी store कर सकते हैं, आपके मन में यही सवाल उठ रहा होगा की हमे अपनी cryptos को exchange में store करना चाहिए या crypto wallet में। तो इसका पूरा निर्णय आपके हाथो में होना चाहिए। हालाँकि, में आपसे यही कहना चाहूंगा की अगर आप short-term में trading कर रहे हैं तो आप crypto exchange की और जा सकते हैं, लेकिन यदि आप long-term को देखते हुए निवेश कर रहे हैं तो आपको Crypto wallet को चुनना चाहिए। 

Crypto wallet चुनने का सबसे बड़ा कारण है की यहाँ आप बेहद security के साथ अपनी cryptocurrencies रख सकते हैं वो भी अपनी private key पर full access के साथ। Long-term के लिए cryptos exchange थड़ा risky हो सकता है क्यूंकि अगर crypto exchange hack हो जाता है तो आपके सारे coins चोरी हो सकते हैं।

Leave a Reply