NFT Domains क्या होते हैं? और कैसे ये Traditional domain से अलग है।
By CryptoSikho
आईये तो सबसे पहले जानते है की ये Domain क्या है?
Image source: Google
एक domain वेबसाइट का address या नाम होता है जैसे की google.com amazon.in। इसमें google.com एक domain है जिसमे वेबसाइट की सारी इनफार्मेशन होती है।
Image source: Google
ये जितने भी डोमेन होते हैं इन सभी को एक अमरीकी कंपनी द्वारा manage किया जाता है जिसका नाम है Internet Corporation for Assigned Names and Numbers (ICANN)
Image source: Google
जब किसी को कोई domain name चाहिए होता है तो वो किसी domain registrar पर जाके इनको रजिस्टर करा सकता है जैसे की Godaddy, Namechip, आदि।
Image source: Google
लेकिन रुकिए domain name खरीदने का अर्थ यह नहीं है की ये domain आपको हमेशा के लिए मिल जाये परन्तु यह आपको कुछ समय के लिए एक तरह से rent पर मिलता है।
Image source: Google
NFT domain क्या होता है और कैसे ये अलग है Traditional domain से?
Image source: Google
तो आप domain या traditional domain के बारे में जान चुके लेकिन अगर हम बात करें NFT domain की तो यह पिछले domain से पूरी तरह अलग है जिसका सबसे बड़ा कारण है इनका Decenetralized होना।
Image source: Google
जी हाँ, यह भी क्रिप्टोकोर्रेंसी की तरह decentralized होते हैं और ब्लॉकचैन पर आधारित होते हैं जो की बेहद secure भी बनता है।
Image source: Google
जिस तरह एक NFT काम करती है यानि जब कोई इंसान एक NFT खरीद लेता है तो उसपे उसका अधिकार हो जाता है जिसके बाद उसके अलावा उसे कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकता है ठीक उसी तरह NFT domain होते हैं।
Image source: Google
एक बार अगर कोई NFT domain खरीद लेता है तो उसे उस एक domain का हमेशा के लिए access मिल जाता है। नाकि रेंट पर।
Image source: Google
क्यूंकि ये domains पुराने डोमेन्स से बिलकुल अलग है तो इनके extension भी अलग होते है उदाहरण - .bitcoin, .crypto, आदि।
Image source: Google
वैसे बहुत से लाभ होने के साथ इसके नुक्सान भी है परन्तु उसके बारे में किसी और दिन बात करेंगे।
Image source: Google
अगर आप Metaverse, NFT, Crypto, आदि जैसे विषयो में रूचि रखते है तो आपको हमारी वेबसाइट जरूर देखनी चाहिए