क्या आप मेटावर्स के विषय में रूचि रखते है तो आपको यह रूचि दो गुणा बढ़ने वाली है जब आप जानेंगे की कैसे आप मेटावर्स की वर्चुअल दुनिया शॉपिंग कर सकते हैं।

अगर आपको मेटावर्स के बारे में गहरायी से जानना है तो आप हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़िए 

तो आईये बिना वक्त बर्बाद किये सीधा जानते है की मेटावर्स में शॉपिंग कैसे करें 

तो मेटावर्स में शॉपिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक मेटावर्स शॉपिंग प्लेटफार्म चुनना होगा। Ex- Gucci metaverse, nike, आदि। 

अब आपको उस प्लेटफार्म पर अपना खाता बनाने की जरुरत होगी। 

खाता बनाने के बाद आप मेटावर्स के अलग अलग स्टोर्स और वर्चुअल दुनिया को देख तथा एक्स्प्लोर कर सकते हैं। 

खरीदारी करने के लिए आप मेटावर्स के दूसरे लोगो से भी बातचीत कर सकते है जिसे आपको आइडियाज मिल सके। 

अब एक बार कोई वस्तु पसंद आने के बाद आप payment करके खरीदारी शुरू कर सकते हैं। 

तो बस इतना ही आसान होगा मेटावर्स में खरीदारी करना। सच में ही यह आपके लिए एक नया और रोचक experience होगा।